Saturday, Jul 19 2025 | Time 06:23 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
बिहार


और..चीत्कार से दहल उठा था पटना का गर्दनीबाग, दमकल की बौछार के बीच खुद मलबा हटाते रहे एमएस भाटिया

और..चीत्कार से दहल उठा था पटना का गर्दनीबाग, दमकल की बौछार के बीच खुद मलबा हटाते रहे एमएस भाटिया

अजय लाल/न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क:  तारीख - 17 जुलाई 2000. वक्त - सुबह के नौ बजकर 20 मिनट. दिन - सोमवार. स्थान पटना का गर्दनीबाग का इलाका. आम दिनों की तरह इलाके में चहल पहल थी. कोई स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था तो किसी को दफ्तर जाने की जल्दबाजी थी. कुछ लोग अलसा रहे थे चुकि रविवार के बाद सोमवार आया था. और फिर अचानक जो कुछ हुआ उसने पूरे पटना में चीत्कार और कोहराम मचा दिया.

 

गर्दनीबाग में हुआ था अहमदाबाद की तरह एक विमान हादसा 

जी हां. पटना के गर्दनीबाग में 17 जुलाई 2000 को बिल्कुल अहमदाबाद की तरह एक विमान हादसे का शिकार हो गया था. अंतर सिर्फ इतना भर था कि पटना के गर्दनीबाग मे वह विमान लैंडिंग के वक्त जमींदोज हुआ था. यह संवाददाता उस वक्त पटना के एक अखबार में कार्यरत था. जो मंजर था वह एक बारगी अहमदाबाद हादसे के बाद ताजी हो गयी. पूरा इलाका धुंआ धुंआ हो गया था. हालात ऐसे हो गये थे कि पूरा पटना गर्दनीबाग में आ चुका था. जेहन की यादें बता रही है कि इस मंजर ने सभी को दुखी किया. जिसे सूचना मिली उसके मुंह से एक ही आवाज आयी - हे भगवान यह क्या हो गया. 66 लोगों की अकाल मौत हो गयी थी. उस वक्त वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनविंदर सिंह भाटिया पटना में सिटी एसपी के रूप में तैनात थे. वो कभी दमकल के पाईप को वे खुद हाथ में उठाकर आग बुझाने की कोशिश करते देखे गये थे तो अगले ही पल वो मलबा हटाने खुद विमान के पास डट गये थे.

 

क्या हुआ था ?

दरअसल. हुआ यूं था कि  इंडियन एयरलाइंस से संबंध एलायंस एयर का विमान संख्या 7412 कोलकाता से दिल्ली वाया पटना की उड़ान पर था. ( वाया - यानी बीच में पड़ने वाला रास्ता या ठहराव ) यह विमान सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करने वाला था. एयरपोर्ट से महज दो से तीन किलोमीटर पहले अचानक विमान में खराबी आ गयी और यह पटना के गर्दनीबाग  के रिहायशी इलाके में गिर गया. जहां यह विमान गिरा वह बिहार सरकार के गृह विभाग में कार्यरत एक अधिकारी का सरकारी क्वार्टर था. 

इस हादसे में विमान के 55 यात्री. विमान चालक दल के छह सदस्य और क्वार्टर में रहने वाले पांच लोग यानी 66 लोगों की अकाल मौत हो गयी थी. पूरे हादसे में सिर्फ विमान यात्री के रूप में एक बच्ची जीवित बची थी. 

 

घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उस दिन सरकारी कार्यालय में लगभग छुट्टी जैसे हालात थे. तब आईपीएस मनविंदर सिंह भाटिया (अभी झारखंड में पदस्थापित) पटना के सिटी एसपी हुआ करते थे. गर्दनीबाग पुलिस का वायरलेस जैसे बजा वे अपने सरकारी चालक के साथ गर्दनीबाग में हादसे की जगह पहुंचे. तबतक दमकल की गाड़िया भी पहुंच चुकी थी. 

 

इस संवाददाता ने देखा था कि शायद कोई बच जाये की कोशिश में भाटिया खुद विमान के मलबे को हाथों से हटाने की कोशिश कर रहे थे. दमकल की बौछार से मनविंदर सिंह भाटिया तर बतर हो गये थे. लेकिन शायद ईश्वर को कुछ और मंजूर था. विमान में सवार कोई भी यात्री नहीं बचा.

 

बाद में तीन दिनों तक मलबा हटाने का काम चलता रहा. कई अखबारों ने सुबह होने का इंतजार नहीं किया और शाम में ही अखबार छाप डाला. और फिर पटना के इस हवाई अड्डे को खतरनाक हवाई अड्डा के रूप में कुछ लोग पुकारने लगे. पुलिसिया कानून के मुताबिक घटना के तीन दिन बाद मृतक पायलट पर एफआईआर तक हुआ.

 


 

 

 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच 40 DSP का ट्रांसफर, पटना को मिले 7 नए एसडीपीओ
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:45 PM

बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम और खासकर राजधानी पटना में लगातार हो रही हत्याओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पुलिस पर सवालों की बौछार के बीच गृह विभाग ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक reshuffle करते हुए बिहार पुलिस सेवा के 40 डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) का तबादला कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोतिहारी रैली में भारी सुरक्षा चूक, तीन संदिग्ध पकड़े गये, पुलिस कर  रही पूछताछ
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 5:39 PM

मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक अति सुरक्षा घेरा (डी एरिया) में प्रवेश कर गए थे. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया. तीनों से सघन पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए जानेवालों में सुगौली के जितेंद्र तिवारी, घोड़ासहन के

दर्दनाक सड़क हादसा: इंजीनियरिंग छात्र की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 5:14 PM

शाहकुंड प्रखंड के जानीपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई मृतक की पहचान उत्कर्ष कुमार, पिता विनोद कुमार के रूप में हुई है विनोद कुमार स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी हैं. उत्कर्ष लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल मोड में भागलपुर से अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 4:57 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन मालदा टाउन से चलकर भागलपुर होते हुए गोमती नगर तक जाएगी. उद्घाटन समारोह के दौरान भागलपुर जंक्शन पर भव्य आयोजन किया गया था.इस ऐतिहासिक मौके पर भागलपुर सांसद अजय मंडल, कहलगांव विधायक पवन यादव, मालदा

जमुई के मत्स्य विभाग कार्यालय में निगरानी विभाग का छापा, मछली पालन योजना में 50 हजार रिश्वत लेते पकड़े गये दो पदाधिकारी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 4:28 PM

बड़ी खबर जमुई से सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आज जमुई समाहरणालय के नजदीक मत्स्य विभाग कार्यालय में निगरानी ने छापा मारा है. इस ताबड़तोड़ छापेमारी से जिले में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे पटना से आए निगरानी के अधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समीप स्थित मत्स्य